प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 62 हितग्राहियों ने आवास बनाने के नाम पर शासन को लगाया करोड़ों का चूना
कलेक्टर ने दिए नपा को कार्रवाई करने के आदेश
मंडीदीप - प्रधानमंत्री एक तरफ पूरे देश में गरीबों को आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उनका सपना पूरा करने के लिए हर गरीब वर्ग के हितग्राहियों को आवास उपलब्ध कराने का सपना साकार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं वहीं राजधानी से सटे हुए औद्योगिक शहर मंडीदीप में हितग्राहियों द्वारा शासन को करोड़ों रुपए का चूना लगाने का मामला सामने आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के 26 वार्डों में नपा मंडीदीप द्वारा 62 हितग्राहियों को करोड़ों रुपए आवास बनाने के लिए दिए गए | परंतु प्रति हितग्राही को एक लाख से लगभग ढाई लाख रुपए की राशि आवंटित की गई परंतु इन हितग्राहियों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पैसे अपने खाते में डलवा कर अपने खर्चों में ले लिया और डेढ़ वर्ष से अधिक होने पर भी प्राप्त हुई राशि से आवास नहीं बना पाए हैं जिसकी जानकारी देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष बद्री सिंह चौहान ने बताया कि रायसेन कलेक्टर उमाशंकर भार्गव द्वारा इन सभी पर 7 दिन में आवाज बनाने हेतु निर्देशित किया गया नहीं बनाने की स्थिति में नपा द्वारा इनके ऊपर एफ आई आर दर्ज कर राशि वापस ली जावेगी साथ ही पैसों का दुरुपयोग करने हेतु कानूनी कार्रवाई की जाएगी| जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 25 एवं 26 वार्डों के सर्वाधिक हितग्राही इनमें शामिल है जिन ने आवास बनाने के लिए पैसे लेकर लाखों रुपए का शासन के पैसों का दुरूपयोग कर रहे ।
अपात्रों को मिले आवास -- शहर में प्रधानमंत्री आवास बनाने की नाम पर भी अपात्र हितग्राहियों को आवास उपलब्ध कराए गए हैं सूत्रों की मानें तो कुछ कर्मचारियों द्वारा हजारों रुपए कमीशन के लालच में लेकर आवास उपलब्ध कराए गए हैं और बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी हुई प्रधानमंत्री आवास योजना दिख रही जिन प्रशासन द्वारा प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई देखने को नहीं मिली है
आवास के नाम पर चल रही है दुकान -- आवास योजना के अंतर्गत मिली हुई राशि का कुछ हितग्राहियों ने आवास बनाने के स्थान पर दुकान संचालित की जा रही है जिसका अनुमान शहर के मंगल बाजार में ही लगाया जा सकता है और बेखौफ होकर वह आवास बनाकर दुकानें संचालित कर रहे हैं।
मकान बना नहीं दूसरी किस्त की आस -- आवास योजना का लाभ लेने वाले हितग्राही पहली किस्त लेकर तो हजम कर गए इसके बाद भी दूसरी किस्त हजम करने की आस लगाए बैठे हैं जिनमें डेढ़ दर्जन हितग्राहियों को दूसरी किस्त भी आवंटित कर दी गई है जोकि नपा के ही कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत देखने को मिलती है।
इनका कहना है --
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 62 हितग्राही हैं जिन्होंने पैसे तो ले लिए है परंतु आवास नहीं बनाया जिन पर कलेक्टर के निर्देश पर इनके खिलाफ 7 दिवस के अंदर यदि आवास नहीं बनाते हैं तो शासन के पैसे का दुरुपयोग करने के कारण उन पर एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी
बद्री सिंह चौहान नगर पालिका अध्यक्ष मंडीदीप
Post a Comment