धू-धू कर जला रावण, गूंजे श्रीराम के जयघोश

धू-धू कर जला रावण, गूंजे श्रीराम के जयघोश
धूमधाम से मनाया गया दश्हरा पर्व


मंडीदीप - असत्य पर सत्य की जीत का महापर्व दषहरा शहर में हर्षोल्लास से मनाया गया। ऐतिहासिक दषहरा मैदान पर श्रीराम की सेना और रावण के बीच प्रतीकात्मक युद्ध हुआ। भगवान श्रीराम के तीर ने जैसे ही अंहकारी रावण की नाभि को भेदा दषहरा मैदान प्रांगण में जय श्रीराम के नारे जयघोष से गूंज उठा। इस वर्ष हिन्दू उत्सव समिती द्वारा रावण 51 फीट, मेघनाथ 45 फीट और कुम्भकर्ण का 35 फीट का पुतला दहन किया गया। इससे पूर्व हिन्दू उत्सव समिती द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्रीराम की शोभयात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा वार्ड क्रमांक 23 स्थित बालबिहार मंडी से प्रारंभ होकर शनिवार बाजार, दुर्गा चैक, राधाकृष्ण मंदिर, गणेष चैक, गांध चैक, दुर्गा मंदिर, पटेल नगर, इंद्रा नगर, नेषनल हाइवे, सतलापुर जोड़ होते हुए दषहरा मैदान पहुंची। शोभायात्रा में भगवान श्रीराम, नौदेवियों व रावण की संजीव झांकी आकर्षण का केन्द्र थी।


देखे विडीयो ‌‌‌‌‌‌‌‌--------------


 



 


Post a Comment

Previous Post Next Post