भोपाल, इंदौर, रायसेनऔर छतरपुर में एकसाथ कार्रवाई
रायसेन - लोकायुक्त पुलिस की टीम ने मंगलवार को सुबह सहायक आयुक्त आलोक कुमार खरे के रायसेन सहित इंदौर, छतरपुर निवास पर एक साथ कार्रवाई की। लोकायुक्त डीएसपी नवीन अवस्थी का कहना है कि ये प्रदेष की सबसे बड़ी कार्रवाई हो सकती हैं। बताया जा रहा है कि खरे के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की षिकायत मिली थी, जिस पर लोकायुक्त पुलिस ने एक्षन लिया। लोकायुक्त पुलिस ने 19 लोगों की टीम बनाकर रायसेन में खरे के फार्म हाउस पर कार्रवाई कर रही है। रायसेन के चोपड़ा मोहल्ला और डाबर इमलिया में स्थित आलीषान फाॅर्म हाउस में एक साथ कार्रवाई की जा रही है। यह बात भी सामने आ रही है कि खरे की पत्नि रायसेन में फलों की खेती की रही है। और वे पत्नि के नाम से ही इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर रहे थे। और खरे की पत्नि के नाम भी बेनामी संपत्ति होने की बात सामने आ रही है।
अभी और होंगे खुलासे - लोकायुक्त की टीम ने आलोक खरे के सभी ठिकानों से सोने चांदी के जेवर भी बड़ी मात्रा में बरामद किया हैं। जिनका मूल्यांकन किया जा रहा है। लोकायुक्त पुलिस को खरे के खिलाफ लगातार भ्रष्टाचार की षिकायत मिल रही थी। शिकायत में खरे ने अपने पद का दुरूपयोग कर कई शहरों में प्राॅपर्टी बनाई हैं। षिकयत पर लोकायुक्त पुलिस ने प्रदेष के कई शहरों में स्थित खरे के ठिकानों पर एकसाथ कार्रवाई की। इंदौर में कार्रवाई करने के लिए इंदौर लोकायुक्त टीम की मदद ली गई है। इंदौर के ग्रेंड एक्सओटिका सहित एक अन्य स्थान पर जब टीम पहुंची तो उन्हे ताला मिला। खबर लिखे जाने तक आलोक खरे के रायसेन सहित अन्य जगह स्थित ठिकानों पर लोकायुक्त की कार्रवाई जारी हैं।
Post a Comment