स्वास्थ्य सेवाओं में कोताही बरतने वालों के विरूद्ध होगी कड़ी कार्रवाई

 




मण्डीदीप - जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्टर उमाषंकर भार्गव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर भार्गव ने सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि जिले में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर ढंग से आमजन तक पहुंचाई जाए। भार्गव ने काम में कोताही बरतने वाले मैदानी अमले पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए मैदानी स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में लापरवाही बरतने वाले अमले पर कडी कार्रवाई करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। नगरीय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर ढंग से क्रियान्वयन एवं संचालन तथा योजनओं के सार्थक परिणामों के लिए जिला और ब्लॉक स्तर पर सघन मॉनिटरिंग की जाये। उन्होंने संस्थागत प्रसव की प्रगति शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने तथा जिले के प्रत्येक प्रसव केन्द्रों के अंतर्गत आने वाले गांवों के शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बीएमओ को निर्देश दिए कि एएनएम, आशा और आंगनवाडी कार्यकर्ता नियमित फालोअप करें। कलेक्टर भार्गव ने समस्त ब्लॉक स्तरीय अमले को निर्देश दिए कि वे फील्ड स्तर पर सघन निरीक्षण और मानिटरिंग करें। अपने काम में कोताही बरतने वाले अमले पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर भार्गव ने सभी स्वास्थ्य घटकों की सूक्ष्म समीक्षा की। साथ ही भार्गव ने जिले में रिक्त आशा, एएनएम के पदों पर शीघ्र नियुक्ति करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अवि प्रसाद, सीएमएचओ डॉ. एके शर्मा, सिविल सर्जन डॉ. बीबी गुप्ता, डीपीएम शिखा सहित समस्त बीएमओ, बीपीएम सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post