विश्व हाथ धुलाई दिवस आज


स्वच्छ हाथ का संदेश देते हुये मनाया जायेगा हाथ धुलाई दिवस




मण्डीदीप -- शहर के सभी शालाओं में 15 अक्टूबर को विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया जायेगा। इस वर्ष सभी के लिए स्वच्छ हाथ की थीम पर विश्व हाथ धुलाई दिवस आयोजित किया जा रहा है। इस दिन सभी शालाओं में मध्यान्ह भोजन से पहले सभी विद्यार्थियों के हाथ साबुन से धुलवाये जायेंगे साथ ही बच्चों को प्रतिदिन भोजन से पहले साबुन से हाथ धोने की सीख दी जायेगी।
सभी स्कूलों में हाथ धुलाई के लिए पर्याप्त पानी, साबुन तथा पर्याप्त संख्या में बाल्टी, जग आदि की व्यवस्था करने तथा हैण्डपंप के ऊपर हाथ धुलाई न कराने के निर्देश दिए गए हैं। सभी स्कूलों एवं छात्रावासों में शौचालयों के नियमित साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये गये हैं। हाथ धुलाई के लिए स्कूलों तथा छात्रावासों में व्यवस्था आकस्मिक निधि से करें। सभी स्कूलों तथा छात्रावासों में साबुन बैंक की स्थापना करायें। इसमें शिक्षक तथा विद्यार्थी अपने जन्म दिन पर हाथ धुलाई के लिए साबुन का उपहार दें। इससे स्वच्छता अभियान में उनकी भागीदारी बढ़ेगी। हाथ धुलाई निर्धारित प्रक्रिया के साथ करायें। हाथ धुलाई का शालावार प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।



Post a Comment

Previous Post Next Post