मण्डीदीप / रायसेन - उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एमपी सीरिज के परिचय पत्रों के नंबरों को नवीन सीरिज से रिप्लेस किए जाएंगे। साथ ही पुराने ब्लैक एण्ड व्हाईट फोटो परिचय पत्र भी मतदाता के रंगीन फोटो के साथ बदले जाना है। इस संबंध में शीघ्रता से कार्यवाही करते हुए कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इसकी समीक्षा 6 नवम्बर को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल द्वारा वीसी के माध्यम से की जाएगी।
ये भी पढ़े ----------
होशंगाबाद में महुआ के पेड़ के पास बीमारी ठीक कराने हजारों की संख्या में पहुंच रहे लोग https://timesofmandideep.page/article/hoshangaabaad-mein-mahua-ke-ped-ke-paas-beemaaree-theek-karaane-hajaaron-kee-sankhya-mein-pahunch-ra/orJlEc.html
इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी समस्त, तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी समस्त एवं नगर दण्डाधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए सभी बीएलओ को इससे अवगत कराने एवं प्रचार प्रसार कराने के निर्देश दिए है।
ये भी पढ़े ----------
विवादित जमीन पर बनेगा राममंदिर, मुसलमानों को दूसरी जगह मिलेगी 5 एकड़ जमीन https://timesofmandideep.page/article/supreem-kort-ka-phaisala/OZ3-QA.html
ये भी पढ़े ----------
क्या आपने कभी खाया है 7 करोड़ का केक https://timesofmandideep.page/article/kya-aapane-kabhee-khaaya-hai-7-karod-ka-kek/WgwiOj.html
Post a Comment