मण्डीदीप - औद्योगिक नगर में शनिवार को भाजपा संगठनात्मक चुनाव भाजपा मण्डल अध्यक्ष पद के लिए रायसुमारी प्रक्रिया का कार्य शनिवार को पूरा की गई। अब प्रदेश नेतृत्व द्वारा उनके नामो की घोषणा की जाएगी। शनिवार को होटल विनायक में मण्डीदीप मण्डल व ग्रामीण मण्डल के लिए रायसुमारी की गई। जिसमें दोनो मण्डलो से तीन तीन नामो का पैनल तैयार किया गया है। जिसकी घोषणा प्रदेश संगठन द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य राजेन्द्र अग्रवाल, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मुन्नवर पटेल, मण्डल महामंत्री प्रेमशंकर साहू, कमल पिपलोदे, पवन श्रीवास्तव, मण्डल मंत्री अमित जैन, महेन्द्र मैथिल, सुशील शर्मा, राजेश मालवीय, राकेशप लौवंशी, राजू मारण, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Post a Comment