खेडापति हनुमान मंदिर में स्वच्छता अभियान रविवार को




 


 



 











मंडीदीप - शहर की आस्था का केंद्र श्री खेडापति हनुमान मंदिर प्रांगण में रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। स्वच्छता अभियान का आयोजन नगर की सामाजिक संस्था अभय ज्ञान जन समिति, श्री खेडापति योग प्रशिक्षण केंद के साधकों द्वारा रविवार सुबह 7.30 बजे 9.30 तक किया गया है। समिति के सचिव दृग चंद प्रजापति ने बताया कि अभियान का उद्देश्य नगर के प्रमुख धर्मस्थल के आसपास स्वछता का वातावरण निर्मित करना है। अभियान में शामिल होने के लिए नगर के सभी गणमान्य नागरिकों से अपील की गई है।

 






Post a Comment

Previous Post Next Post