मंडीदीप - औद्योगिक नगर होने के साथ ही मंडीदीप में योगा का होना बहुत जरूरी है ओम पावर योग कल्याण समिति के द्वारा दीप नगर में योगा के आचार्य जीतू योगी हरिद्वार से प्रशिक्षित है, जो की इलेक्ट्रिकल इंजीनियर होने के साथ नौकरी छोड़ कर लोगों की सेवा के लिए निशुल्क सेवा दे रहे हैं। योगा क्लास में नगर के वरिष्ठ नगर पालिका अध्यक्ष बद्री सिंह चैहान दादा भाई राममणि द्विवेदी, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेंद्र अग्रवाल, भोजपुरी समाज के संयोजक केके चौबे, मुकेश जैन, रघुनाथ दादाजी, नगर की माताएं बहने बड़ी संख्या में लोग योगा करने के लिए पहुंच रहे हैं। लोगों को हॉस्पिटल से जो बीमारी ठीक नहीं हो रही थी वह ओम पावर योगा कल्याण समिति के द्वारा लोगों को योगा कराने से जटिल बीमारियों में आराम मिल रहा है।
संजय त्रिपाठी बताते हैं कि उनको लीवर में प्रॉब्लम थी जिससे वह काफी परेशान थे। करीब 2 महीने योग करने से काफी आराम मिला है।
वैसे ही नगर केे समाजिक कार्यकर्ता केके चौबे को पैरों में दर्द व शुगर, बीपी जैसी बीमारी थी, उन्होंने योगा के माध्यम से अपने आप को एकदम फिट कर लिया।
ये भी पढ़े ------
छात्र छात्राओं के लिए 19 नवंबर को लगेगा निशुल्क लर्निंग लाइसेंस शिविर
वही दीप नगर कॉलोनी के अध्यक्ष दिनेश जी जो कि आईसर कंपनी में कार्य करते हैं विगत कई सालों से सर्वाइकल और कमर के दर्द से काफी परेशान थे। वह भी योगा के माध्यम से सवा महीने में स्वस्थ एवं फिट हो गए।
इसके अलावा सीएलआर स्कूल के सुंदरे जी 1 महीने में योगा के माध्यम से अपना 5 किलो वजन कम किया। वही नवीन मालवीय बताते हैं कि मैंने भी 1 महीने में 4 किलो वजन एवं सर्वाइकल जैसी बीमारी योगा के माध्यम से खत्म किया है। सवा महीने में ही इन सब बीमारियों पर काबू पा लिया है।
ये भी पढ़े ------
भाजपा संगठन चुनाव के लिए हुई रायसुमारी
वहीं महिलाओं का कहना है कि योगा करने से कमर दर्द, घुटने के दर्द, मासिक धर्म जैसी बीमारियों से हमे मुक्ति मिली हैं। इसके साथ ही नगर के लोगों को योगा करने से काफी फायदा एवं उसका योगा करने से समाधान हो रहा है।
Post a Comment