पेट्रोल, डीजल पम्प पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
ये भी पढ़े ----------
मंडीदीप/रायसेन - गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में खाद्य विभाग, पेट्रोल डीजल पम्प संचालकों तथा गैस एजेन्सी संचालकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर उमाषंकर भार्गव ने संचालाकों को शासन के निर्देशों का गंभीरता से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले की सीमा में संचालित सभी पेट्रोल, डीजल पम्प संचालकों को पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल, डीजल की उपलब्धता बनाए रखने तथा किसी भी उपभोक्ता को वाहन के अतिरिक्त बाटल या कैन में पेट्रोल प्रदाय नहीं करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़े ----------
कलेक्टर भार्गव ने सभी पेट्रोल, डीजल पम्प संचालकों को पम्प पर प्रदाय योग्य दो हजार लीटर पेट्रोल एवं तीन हजार लीटर डीजल का स्टॉक बनाए रखने तथा इस सुरक्षित स्टॉक का वितरण एसडीएम, जिला आपूर्ति अधिकारी, सहायक आपूर्ति अधिकारी या कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी की अनुमति के बिना नहीं करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी पम्प संचालक, कारोबारी समय में बिना पूर्व अनुमति के अपने प्रतिष्ठान को बंद नहीं रखेंगे। सभी पम्प संचालकों को पम्प परिसर में पेयजल, हवा, प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स, शौचालय, सीसीटीवी कैमरा एवं अग्निशमन यंत्र पूर्णतः संचालित स्थिति में रखने के भी निर्देश दिए गए।
ये भी पढ़े ----------
इसके अतिरिक्त सभी पेट्रोल, डीजल पम्प संचालकों को पम्प परिसर में प्रदाय किए जा रहे उत्पाद की गुणवत्ता परीक्षा के लिए उपभोक्ता को फिल्टर पेपर, घनत्व परीक्षण तथा मात्रा के परीक्षण के लिए पांच लीटर का कॉनिकल माप सहज दृश्य पर उपलब्ध कराने तथा माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुसरण में पेट्रोल, डीजल पम्प परिसर में प्रदूषण नियंत्रण केन्द्र की स्थापना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। बैठक में जिला खाद्य अधिकारी ज्योति जैन सहित संबंधित अधिकारी तथा पेट्रोल डीजल पम्प एवं गैस एजेन्सी संचालक उपस्थित थे।
Post a Comment