नगर पालिका के वार्ड ०१ में आशाराम आश्रम के सामने संचालित हो रहा था योग केन्द्र, भूमि स्वामी ने अपनी जमीन पर फेंसिंग करने से बोखलाया योगी
फेसबुक पर पोस्ट किए वीडियों में कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी सहित कांग्रेस नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप, कांग्रेस नेता ने पुलिस थाने में आवेदन देकर की कार्यवाही की मांग
मंडीदीप - शहर में एक योग केन्द्र संचालक द्वारा रविवार को फेसबुक पर पोस्ट किए वीडियों में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, प्रदेश सचिव प्रकाश राय, किसान कांग्रेस के सचिव राममद्वि द्विवेदी तथा भोपाल के वार्ड 29 के पार्षद संतोष जितेन्द्र कंसाना पर वार्ड 01 स्थित सरकारी जमीन पर बलपूवर्क कब्जा करने का आरोप लगाया है। योग केन्द्र संचालक ने वीडियों में बताया कि वह इस जमीन पर योग केन्द्र का संचालन करता है और उसे इससे रोकने का प्रयास किया जा रहा है। योग संचालक ने कहा कि उसकी जान को खतरा है निकट भविष्य में उसके एवं किसी साधक के कोई घटना होती है तो इसके लिए पचौरी जिम्मेदार होंगे। सेासल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस नेताओं ने मंडीदीप पुलिस थाने में आवेदन देकर पार्टी के वरिष्ठ नेता और उनकी छबि खराब करने वाले योग केन्द्र संचालक पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।
ये भी पढे़ ------------
ठंड में स्वेटर मिलते ही खिले बच्चियों के चेहरे https://timesofmandideep.page/article/thand-mein-svetar-milate-hee-khile-bachchiyon-ke-chehare/z2uZWP.html
नगर पालिका के वार्ड 01 स्थित आशाराम आश्रम के सामने करीब 27 हजार वर्गफीट की जगह रिक्त पड़ी हुई है। ओम पावर योग के संचालक जीतू लोवंशी द्वारा करीब एक माह से उक्त जमीन पर योग केन्द्र का संचालन किया जा रहा है। रविवार को भोपाल नगर निगम के वार्ड 29 की पार्षद संतोष जितेन्द्र कसाना द्वारा अपने समर्थकों के साथ मंडीदीप आकर उक्त जमीन की तार फेंसिंग करवा दी एवं उस पर अपने स्वामित्व का बोर्ड लगा दिया। पार्षद ने बताया कि उक्त जगह हाउसिंग सोसयटी एक्ट के तहत स्कूल के लिए आरक्षित है। उन्होंने नियमानुसार उक्त जमीन दीप बिल्डर से वर्ष 2011 में स्कूल के लिए खरीदी है जिसके सभी दस्तावेज उनके पास मौजूद हैं। पार्षद ने बताया कि योग केन्द्र संचालक द्वारा बिना किसी अनुमति के उनके स्वामित्त की जमीन का समतलीकरण कर उस पर योग केन्द्र के माध्मय से कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था। जिसके चलते मेरे द्वारा उक्त जमीन की तार फेंसिंग कराई गई है। रविवार को तार फेंसिंग होने के बाद सोमवार सुबह योग केन्द्र पहुंचे योग केन्द्र संचालक ने फेसबुक के माध्यम से पचौरी सहित स्थानीय नेताओं पर गंभीर आरोग लगाते हुए मीडिया को भी इसमें शामिल करार दिया है।
जीतू का विवादों से पुराना नाता-ओम पावर योग केन्द्र का संचालन करने वाले जीतू लोवंशी का विवादों से पुराना नाता है। लोवंशी सबसे पहले गुडमार्निग क्लब से जुड़े थे, लेकिन कुछ दिनों के बाद ही विवादों के चलते वह क्लब से दूर हो गए। इसके बाद इसी वर्ष ओम पावर योग की स्थापना कर उसका संचालन वार्ड 01 दीप नगर स्थित आशाराम आश्रम में योग शुरू किया, लेकिन दो माह बाद विवादों के चलते आश्रम समिति ने यहां योग केन्द्र के संचालन पर रोक लगाते हुए आश्रम में ताला डाल दिया। इसके बाद निजी जमीन पर योग केन्द्र का संचालन शुरू कर दिया था।
इनका कहना है-
01 उक्त जमीन सरकारी है, कांग्रेस पार्षद संतोष कंसाना ने कांग्रेस नेताओं के साथ इस पर बलपूर्वक तार फेंसिंग कर कब्जा कर लिया है, हरहाल में मुझे उक्त जमीन चाहिए।
जीतू लोवंशी योग केन्द्र संचालक
02 मेरी अध्यक्षता वाली शिक्षा समिति ने वर्ष 2011 में उक्त जमीन स्कूल के संचालन के लिए दीप ब्लिडर से खरीदी है, इससे जुड़े सभी दस्तावेज मेरे पास हैं और इसी तहत हमने इस पर तार फेसिंग कर इसे सुरक्षित किया है।
जितेन्द्र कसाना, भूमि स्वामी
03 दीप नगर में स्थित उक्त जमीन सरकारी नहीं यह हमारी निजी भूमि है जो हाउसिंग सोसायटी में स्कूल के लिए आरक्षित की गई है। जितेन्द्र कसाना ने यह जमीन वर्ष 2011 में स्कूल संचालन के लिए खरीदी है एवं वहीं भूस्वामी है।
यूसुफ खान, दीप ब्लिडर्स भोपाल
04 कांगेेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी सहित मेरे और अन्य कांग्रेस नेताओं पर योग केन्द्र संचालक द्वारा अनगर्ल आरोप लगाएं हैं, हमने पुलिस थाने में आवेदन देकर योग केन्द्र संचालक पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।
प्रकाश राय, प्रदेश सचिव कांग्रेस
05 कांग्रेस नेता प्रकाश राय, राममणि द्विवेदी तथा एक मीडियाकर्मी द्वारा योग केन्द्र संचालक के खिलाफ सोसल मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक छबि खराब करने, उनके वरिष्ठ नेता के संबंध में अर्नगल बातें करने की शिकातय की गई है, मामले का परीक्षण किया जा रहा है, दोशी पाये जाने पर कार्यवाही होगी।
राजेश तिवारी, थाना प्रभारी मंडीदीप
Post a Comment