रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

 


मंडीदीप - शहर में रविवार को निशुल्क बाल एवं शिशु रोग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर के आयोजक उपेंद्र समैया ने बताया कि बदलते मौसम में बच्चों की बीमारियों से बचाव एवं उनके खान-पान की जानकारी देने के उद्देश्य से रविवार सुबह 9:00 बजे से 1:00 बजे तक पटेल नगर में समय या मेडिकल के पास निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया है। शिविर में बच्चों के अलावा मुख्य एवं दंत रोग आहार विशेषज्ञ और फिजियोथैरेपिस्ट की सुविधाएं निशुल्क मुहैया कराई जा रही है। इसके अलावा जांच उपरांत आवश्यक दवाइयां भी निशुल्क दी जाएगी। उपेंद्र समैया के द्वारा समय-समय पर लोगों के स्वास्थ्य के लिए बदलते मौसम के हिसाब से समय-समय पर परीक्षण डॉक्टर द्वारा कराया जाता रहा है


Post a Comment

Previous Post Next Post