ठंड में स्वेटर मिलते ही खिले बच्चियों के चेहरे

 

अभय ज्ञान जनसमिति ने शासकीय कन्या स्कूल की छात्राओं को वितरित किए स्वेटर


मंडीदीप - आज जहां समाज का प्रत्येक व्यक्ति भौतिक सुख सुविधाओं के अर्जन में लगा हुआ है, वहीं इस दौर में युवाओं द्वारा समाज सेवा की जो मिसाल पेश की जा रही है वह न केवल सराहनीय है बल्कि इससे प्रेरित होकर अन्य लोगों को भी जरूरतमंदों की सेवा के लिए आगे आना चाहिए। यह बात शनिवार को शासकीय कन्या प्राथमिक शाला मंडीदीप में नगर की सामाजिक संस्था अभय ज्ञान जन समिति द्वारा आयोजित छात्राओं को स्वेटर वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए गौहरगंज तहसीलदार संतोष बिठोलिया ने कही। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम ने दस्तक देना शुरू कर दी है ऐसे में समिति द्वारा स्कूल की समस्त छात्राओं को स्वेटर प्रदान करने से उनके चेहरे पर खुशी साफ तौर पर देखी जा सकती है।


 

मंगल बाजार स्थित स्कूल प्रांगण में सुबह 11 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में रायसेन जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश यादव, औबेदुल्लागंज नायब तहसीलदार मुकेशराज, नगर के वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश प्रसाद सोनी तथा संकुल प्रभारी प्रतिभा द्विवेदी ने स्कूली 268 छात्राओं को स्वेटर प्रदान किए। सभी अतिथियों ने विधिवत सरस्वती पूजा कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। समिति ने करीब एक माह पूर्व सोसल मीडिया पर स्कूल की 380 छात्राओं को स्वेटर प्रदान करने का अभियान शुरू किया था। इसमें सर्वप्रथम 24 स्वेटर आदित्य जैन, 84 स्वेटर युवा राजेश शर्मा द्वारा पूर्व में प्रदान किए जा चुके थे। शेष छात्राओं को शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में स्वेटर प्रदान किए गए। समिति के सचिव द्रगचंद्र प्रजापित ने बताया कि समिति द्वारा शुरू किए गए इस अभियान को कुछ औद्योगिक संगठन तथा कुछ लोगों ने व्यक्तिगत तौर सपोर्ट किया जिसके परिणामस्वरूप समिति द्वारा शुरू किया गया यह अभियान सफल रहा। कार्यक्रम के दौरान रिजवान अली, गौरव, मनीष मालवीय, गौरीशंकर गौर, राजेन्द्र राठौर, निसार उल्ला, प्रदीव व्यास, निर्मल यादव, उत्कर्ष व्यास, उपेन्द्र समैया, शुभम खटीक, कपिलदेव चौहान, राजेश खण्डेलवाल, अनूप शर्मा सहित बड़ी संख्या में स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं और बच्चे मौजूद थे।


 

सोमवार को दाहोद में बांटेगे स्वेटर-

समिति के वरिष्ठ सदस्यत अमित तिवारी ने बताया कि समिति के अभियान में शासकीय कन्या शाला के साथ दाहोद स्थित आदिवासी छात्रावास में रहने वाले छात्र-छात्राएं भी शामिल थी। समिति के सदस्यत सोमवार दाहोद पहुंचकर सभी को स्वेटर प्रदान करेंगे।


देखे वीडियो -----


 



Post a Comment

Previous Post Next Post