जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मण्डीदीप में जागरूकता शिविर 08 जनवरी को

 




मण्डीदीप - जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मण्डीदीप द्वारा बेरोजगार युवाओं को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के संबंध में जानकारी तथा मार्गदर्शन देने के लिए 08 जनवरी को दोपहर 12 बजे से जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मण्डीदीप में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया है। इस शिविर में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत आवेदन पत्र तैयार कराए जाएंगे तथा आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत 10 लाख रूपए से दो करोड़ रूपए तक के उद्योग, सेवा क्षेत्र के लिए आवेदन किए जा सकते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा न्यूनतम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक हैं। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मण्डीदीप के महाप्रबंधक द्वारा औबेदुल्लागंज विकासखण्ड तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत बेरोजगार युवाओं से इस शिविर में शामिल होने की अपील की गई है।  


Post a Comment

Previous Post Next Post