मण्डीदीप - बेरोजगार युवक-युवतियां जो कम्प्यूटर ऑपरेटर का प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार-स्वरोजगार पाने की इच्छा रखते हैं उनके लिए कौशल उद्यमिता विकास प्रशिक्षण के तहत निःशुल्क कम्प्यूटर ऑपरेटर का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए आवेदन करने वाले बेरोजगार युवाओं का चयन 13 जनवरी को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मण्डीदीप में किया जाएगा।
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई), उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) और इण्डो जर्मन टूल रूम इन्दौर के संयुक्त प्रयासों से मंडीदीप जिला रायसेन में प्रथम चरण में 25 शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण के पहले चरण में जिले के बेरोजगार युवाओं को छह सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें एक सप्ताह का उद्यमिता विकास प्रशिक्षण एवं पॉच सप्ताह का कम्प्यूटर ऑपरेटर का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। सेडमैप के जिला समन्वयक डॉ. एसएस बघेल ने बताया कि यह प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क है तथा प्रशिक्षण उपरांत सभी सफल प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार-रोजगार नियोजन हेतु प्रयास किया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए 18 से 40 वर्ष के ऐसे युवक-युवतियां जो न्यूनतम आठवीं उत्तीर्ण हों, आवेदन कर सकते हैं। प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए प्रशिक्षणार्थी, 8वीं-10वीं की अंकसूची, आधारकार्ड, फोटो, मूल निवासी प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ 10 जनवरी 2020 तक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मंडीदीप में आवेदन कर सकते है। आवेदन प्राप्त होने के पश्चात 40 प्रतिशत अनुसूचित जाति, जनजाति, महिला वर्ग के अभ्यार्थियों और शेष सामान्य वर्ग के बेरोजगार युवाओं का चयन 13 जनवरी को किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए इच्छुक प्रशिक्षणार्थी उद्यमिता विकास केन्द्र म.प्र. (सेडमैप) के जिला समन्वयक से मोबाइल नम्बर 9131289738 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
Post a Comment