शिव भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी प्रस्तुति
मंडीदीप - विश्व प्रसिद्ध शिवधाम भोजपुर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी संस्कृति संचालनालय द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से 21 तथा 22 फरवरी को दो दिवसीय भोजपुर महोत्सव का आयोजन शिव मंदिर प्रांगण में किया जा रहा है। यह भोजपुर महोत्सव 21 फरवरी को शाम 07 बजे से आरंभ होगा। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संस्कृति, चिकित्सा षिक्षा एवं आयुष विभाग मंत्री डाॅ विजयलक्ष्मी साधौ शामिल होंगी। भोजपुर महोत्सव में शिव भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
महाशिवरात्रि पर्व पर भोजपुर स्थित शिव मंदिर में लाखों श्रृद्धालु भगवान शिव के दर्शन करने आते हैं तथा विशाल मेला लगता है। कलेक्टर श्री उमाषंकर भार्गव ने भोजपुर महोत्सव के आयोजन तथा भोजपुर शिव मंदिर में आने वाले श्रृद्धालुओं के लिए आवागमन, पेयजल, पार्किंग, यातायात एवं सुरक्षा सहित सभी आवष्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देष एसडीएम गौहरगंज तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गौहरगंज को दिए हैं।
शिव भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति - भोजपुर महोत्सव के प्रथम दिवस 21 फरवरी को शाम 07 बजे षिव मंदिर प्रांगण में श्री शिवरतन यादव द्वारा बुन्देली लोक गायन, औरंगाबाद की सुश्री पार्वती दत्ता के दल द्वारा शिव केन्द्रित ओडिसी समूह नृत्य तथा मुम्बई के श्री ओमप्रकाष श्रीवास्तव द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति दी जाएगी। महोत्सव के दूसरे दिन 22 फरवरी को भोपाल की सुश्री विभा शर्मा द्वारा भजन गायन, मुम्बई की सुश्री रमिन्दर खुराना द्वारा ओडिसी नृत्य तथा जबलपुर की सुश्री संजो बघेल द्वारा भक्ति गायन की प्रस्तुति दी जाएगी।
Post a Comment