कमियों को लेकर छात्रावास अधीक्षक को लगाई फटकार
मण्डीदीप - शहर में शनिवार को कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने पटेल नगर स्थित अनुसूचित जाति छात्रावास का औचक निरीक्षण किया।जिसमें छात्रावासों में निवासरत् छात्रों द्वारा गुणवत्तापूर्ण भोजन नहीं मिलने की शिकायत की गई तथा छात्रावास परिसर में जल निकाली की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने पर गंदगी पाई गई। कलेक्टर भार्गव ने मण्डीदीप सीएमओ को नाली बनाकर तत्काल सफाई के निर्देष दिए। उन्होंने छात्रावास अधीक्षक को फटकार लगाते हुए बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देष दिए। इसके साथ ही छात्रावास में पंखे ठीक करवाने व सुरक्षा दीवार बनबाने के निर्देश दिये। इस दौरान एसडीएम विनीत तिवारी, तहसीलदार मुकेश राज, थाना प्रभारी राजेश तिवारी सहित अनेक लोग मौजूद थे।
Post a Comment