मण्डीदीप में जिला-स्तरीय कैरियर अवसर मेला 27 फरवरी को


 

मण्डीदीप - शहर  में 27 फरवरी को शासकीय राजाभोज महाविद्यालय में वृहद जिला-स्तरीय कैरियर अवसर मेला आयोजित किया गया है। मेले में स्थानीय उद्योगों और अन्य व्यावसायि संस्थाओं के प्रतिनिधि प्लेसमेंट तथा प्लेसमेंट की जानकारी देने के लिये उपस्थित रहेंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश खरे ने जिले के समस्त शासकीय महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं से आग्रह किया है कि मेले में पहुंचकर रोजगार के नवीनतम अवसरों का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश शासन की स्वामी विवेकानन्द कैरियर मार्गदर्शन योजना के अन्तर्गत मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले के माध्यम से छात्र-छात्राएं वर्तमान शिक्षा प्रणाली के अन्तर्गत इन्टर्नशिप के लिये विभिन्न संस्थाओं से सीधे परिचित हो सकेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post