मण्डीदीप पुलिस ने 7 सटोरियों को किया गिरफ्तार


मण्डीदीप - शहर में गुरुवार को मण्डीदीप पुलिस ने 7 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। जिसकी जानकरी देते हुए थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि गुरुवार को मण्डीदीप पुलिस ने टीम बनाकर सट्टा खेलते हुए 7 आरोपी राहुल नगर निवासी गोलू पिता भोजराज सोलंकी, अनिल पिता मलखान सिंह प्रजापति, रामनगर निवासी गोलू पिता शिवनारायण नाथ, इंद्रा नगर निवासी राजा पिता कलीराम घूमर कर, बिंदिया कॉलोनी निवासी अखिलेश पिता रामभरोसे नागले, राहुल नगर निवासी कल्याण पिता कमल सिंह ठाकुर उम्र, शारदा नगर निवाशी धर्मेंद्र पिता गजराज सिंह राजपूत को सट्टा खेलते हुए गिरफ्तार किया गया हैं।



पुलिस ने आरोपियों के पास से 6325 रुपये नगद एवं सट्टा पट्टी आदि जप्त की। उपरोक्त कार्रवाई राजेश तिवारी थाना प्रभारी मंडीदीप के नेतृत्व में श्रीमती सुरभि मीणा प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक एएसआई राकेश सिंह प्रधान आरक्षक संजीव त्यागी हरिओम राणा राजू यादव आमोद शर्मा संतोष रघुवंशी आरक्षक अभिषेक आनंद उपनिरीक्षक यादव द्वारा कार्रवाई की गई आरोपियों के विरुद्ध 7 प्रकरण धारा 4 का सट्टा दिव्यम के तहत पंजीबद्ध किए गए एवं आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड  के आधार पर धारा 110 सीआरपीसी की कार्रवाई भी की जा रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post