मण्डीदीप - शहर में स्थित नाहर कंपनी से विगत दिनों चोरी हुई पॉली फ़िल्म के आरोपी को मण्डीदीप पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया हैं।
जिसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि 3 जनवरी की नाहर कंपनी से करीब 9 लाख कीमत की पॉली फ़िल्म से भरे ट्रक क्रमांक डीएल एसी 1788 सोनीपत हरियाणा के लिए रवाना हुआ था। 19 जनवरी तक जब माल संबंधित व्यक्ति तक नहीं पहुंचा। तब प्रार्थी सज्जन शर्मा द्वारा उक्त ट्रक की तलाश की गई । तलाश में ज्ञात हुआ की ट्रक पर गलत नंबर प्लेट लगाकर ड्राइवर माल लेकर फरार हो गया है।
फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 20/ 20 धारा 406 आईपीसी का पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस द्वारा विवेचना एवं साक्ष्य के आधार पर दिल्ली एवं अमेठी में तलाश करने पर आरोपी राजेंद्र पिता शिव बहादुर सिंह उम्र 47 वर्ष ग्राम पिछोर थाना जगदीशपुर जिला अमेठी उत्तर प्रदेश के घर से उपरोक्त माल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला, एसडीओपी गोपाल सिंह चौहान के मार्गदर्शन में मण्डीदीप पुलिस द्वारा की गई।
Post a Comment