मण्डीदीप / रायसेन - ग्राम मेंदुआ स्थित शासकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्था मण्डीदीप में 14 फरवरी को श्रीराम पिस्टन एण्ड रिंग्स लिमिटेड पथरेडी राजस्थान कम्पनी द्वारा कैम्पस प्लेसमेंट किया जाएगा। जिसमें 50 पद आईटीआई ट्रेनी, 50 पद आईटीआई ट्रेनी (फाउन्ड्री एवं कास्टिंग) एवं 50 पद अप्रेंटिस के लिए लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। इन पदों के लिए आईटीआई, फिटर, टर्नर, मषीनिष्ट, मोटर मैकेनिक व्हीकल, ऑटोमोबाईल, फाउन्ड्रीमेन, इलेक्ट्रानिक मैकेनिक एवं वॉयरमेन योग्यता निर्धारित है तथा आयुसीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित की है। निर्धारित व्यवसायों में उत्तीर्ण जिले के प्रषिक्षणार्थियों से अधिक से अधिक संख्या में कैम्पस में शामिल होने की अपील की गई है।
Post a Comment