हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा 02 मार्च से तथा हाई स्कूल परीक्षा 03 मार्च से प्रारंभ

परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल फोन, साधारण केल्कुलेटर, साइंटिफिक केल्कुलेटर, पेजर, कम्प्यूटर का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित


मंडीदीप / रायसेन - हाई स्कूल सर्टिफिकेट (कक्षा-10वीं) की परीक्षा 3 मार्च से तथा हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट एवं व्यावसायिक परीक्षा 2 मार्च से प्रारंभ हो रही हैं। इस वर्ष लगभग 19 लाख 38 हजार 308 छात्र-छात्राएँ हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल तथा हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक परीक्षाएँ देंगे। हाई स्कूल परीक्षा के लिये 3936 एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा के लिये 3659 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। हाई स्कूल नियमित/स्वाध्यायी, हायर सेकेण्डरी/हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक एवं डीपीएसई एवं शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रों की परीक्षाएँ एक ही पारी में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तथा हाई स्कूल/हायर सेकेण्डरी दिव्यांग विद्यार्थियों की परीक्षाएँ दोपहर एक बजे से शाम 4 बजे तक होंगी।



परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल आदि पूर्णतरू प्रतिबंधित - परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल फोन, साधारण केल्कुलेटर, साइंटिफिक केल्कुलेटर, पेजर, कम्प्यूटर का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। स्विच-ऑफ स्थिति में भी मोबाइल फोन परीक्षा केन्द्र में किसी भी परीक्षार्थी के पास पाया जाता है, तो इसे अनुचित साधन का प्रकरण माना जायेगा। परीक्षा में अनुचित साधन का उपयोग करने वाले विद्यार्थियों पर कड़ी कार्यवाही होगी। ऐसे परीक्षार्थी की उत्तर-पुस्तिका एवं अनुचित साधन जप्त किये जाकर नकल प्रकरण बनाया जायेगा। नकल रोकने के लिये कड़ी निरीक्षण व्यवस्था की जा रही है। परीक्षा केन्द्रों पर सतत निगरानी के लिये आवश्यकतानुसार उड़नदस्तों का भी गठन किया गया है। इस वर्ष पूरे प्रदेश में 793 परीक्षा केन्द्रों को संवेदनशील एवं अति-संवेदनशील चिन्हित किया गया है। संबंधित जिला कलेक्टर द्वारा इन केन्द्रों पर परीक्षा के दौरान आवश्यकतानुसार धारा-144 भी लगाई जा सकती है। 


नकल रोकने सघन तलाशी - परीक्षा में नकल रोकने के लिये परीक्षा केन्द्रों पर दो पुरुष एवं दो महिला शिक्षक नियुक्त किये जायेंगे। पहली तलाशी परीक्षा केन्द्र के प्रवेश-द्वार पर होगी तथा दूसरी तलाशी प्रत्येक कक्ष के बाहर परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व शालीनतापूर्वक होगी। दोनों बार अलग-अलग शिक्षक तलाशी लेंगे। 


परीक्षाओं को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने कलेक्टर ने सभी एसडीएम को दिए निर्देश - माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा हायर सेकेण्डरी, हाईस्कूल तथा अन्य परीक्षाएं 02 एवं 03 मार्च से आयोजित की जा रही है। जिले में हायर सेकेण्डरी, हाईस्कूल तथा अन्य परीक्षाएं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराए जाने के कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने सभी अनुविभाग अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने परीक्षा के दौरान कानून व्यवस्था, परीक्षाओं की पवित्रता, गुणवत्ता, विष्वसनीय बनाये रखने के लिए अनुभाग अंतर्गत होने वाली परीक्षाओं में सभी आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।


शांत और एकाग्रचित होकर करें तैयारी- कलेक्टर - कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने परीक्षा देने वाले सभी छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा है कि वे परीक्षा को लेकर किसी तरह का तनाव न आने दें। शांत और एकाग्रचित होकर तैयारी करें। अपने स्वास्थ्य और भोजन का विशेष रूप से ध्यान रखें। पढ़ाई के साथ-साथ पर्याप्त नींद लें ताकि सुबह स्वयं को तरोताजा महसूस कर सकें।
कलेक्टर श्री भार्गव ने छात्रों से कहा है कि वे परीक्षा के तनाव और अच्छे रिजल्ट के दबाव में नहीं आएं और तनावमुक्त होकर परीक्षा दें। विषय से संबंधित कोई कठिनाई या भ्रम हो तो अपने शिक्षकों से परामर्श लें। परीक्षा हॉल में जाने के बाद छात्र तुरंत उत्तर लिखने की हड़बड़ी न करें। सबसे पहले प्रश्न पत्र को अच्छी तरह से पढ़े और प्रश्नों को समझें। इसके पश्चात हल करना आरंभ करें।    
कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा है कि अभिभावकों की अपेक्षा रहती है कि उनके बच्चे परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा नम्बर लेकर आएं। इसी अपेक्षा में वे जाने-अनजाने बच्चों पर अतिरिक्त मानसिक दबाव और तनाव डाल देते हैं। बच्चे के दिमाग में भी अपने माता-पिता की अपेक्षा पूरी करने के लिए अतिरिक्त मानसिक तनाव आ जाता है। जिसके चलते उनकी पढ़ाई ठीक से नहीं हो पाती। परीक्षा परिणाम अपेक्षित नहीं रहने से विद्यार्थियों के मन में निराशा की भावना आ जाती है। कई बार परीक्षा में असफल होने या अभिभावकों की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरने पर विद्यार्थी गलत कदम भी उठा लेते हैं। इसलिए आवश्यक है कि अभिभावक बच्चों पर किसी भी प्रकार का दबाव न बनाएं।


शिक्षकों का किया गया बीमा - राज्य शासन ने हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा-2020 में परीक्षा के दौरान नकल पर प्रभावी नियंत्रण तथा परीक्षाएँ निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिये जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और अपर संचालक स्कूल शिक्षा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। परीक्षाओं के लिये तैनात लगभग 50 हजार शिक्षक एवं गैर-शिक्षक कर्मचारियों का 15 फरवरी से 20 मई, 2020 तक का बीमा कराया गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post