मण्डीदीप स्थित सेनिटाइजर निर्माता कंपनी को नियमित संचालन की अनुमति



मंंडीदीप / रायसेन - राष्ट्रीय विपदा नोवेल कोरोना वायरस कोविद-19 संक्रमण को फैलने से रोकने एवं बचाव के लिए सम्पूर्ण देश में 25 मार्च से निरंतर 21 दिनों तक टोटल लॉकडाउन घोषित किया गया है। वर्तमान में प्रभावी टोटल लॉकडाउन को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी उमाशंकर भार्गव ने जनसामान्य की सुविधा तथा सेनिटाईजर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए औद्योगिक क्षेत्र मण्डीदीप स्थित सेनिटाईजर निर्माता कम्पनी मेसर्स आईटीसी लिमिटेड मण्डीदीप को नियमित रूप से निर्धारित मापदण्डों के तहत चालू रखे जाने एवं संचालन-संधारण की अनुमति आगामी आदेश तक दी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post