मंंडीदीप - भारत सरकार सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय विकास आयुक्त द्वारा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मण्डीदीप तथा उद्यमिता विकास केन्द्र के सहयोग से 02 मार्च से 06 मार्च तक राजाभोज शासकीय महाविद्यालय में पांच दिवसीय प्रबंध विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिला व्यापार उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री आषुतोष गुप्ता ने बताया कि इस प्रबंध विकास कार्यक्रम में वित्तीय, मार्केटिंग, औद्योगिक, मानव संसाधन एवं लाॅजिस्टिक प्रबंधन की जानकारी दी जाएगी।
इस पांच दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम में 18 वर्ष से अधिक आयु के किसी उद्योग, व्यवसाय के संचालक, मालिक तथा उद्योग में प्रबंधन, सुपरवाईजर या कर्मी आवष्यक प्रमाण पत्र के साथ निर्धारित आवेदन पत्र में 10वीं की अंकसूची, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज् की फोटो के साथ आवेदन कर सकते हैं। इस प्रबंध विकास कार्यक्रम में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदकों तथा महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
Post a Comment