मंडीदीप लॉक डाउन का उल्लंघन करने .संक्रमण फैलाने एवं इंदौर से आने की बात छुपाने पर प्रकरण पंजीबद्ध


मण्डीदीप - रायसेन पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला के निर्देशानुसार मण्डीदीप थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि थाना मंडीदीप क्षेत्र में शीतल टाउन में मकान नंबर 235 में निवासरत जानू सिंह की लड़की इंदौर में कानून की पढ़ाई करती थी जो लॉक डाउन का उल्लंघन कर बिना किसी अनुमति के इंदौर से मोटरसाइकिल से मंडीदीप आकर  संक्रमण फैलाने एवं शासन के निर्देशों की अवहेलना करने बाहर से आने की सूचना स्थानीय थाने एवं


ये भी पढ़े --- मण्डीदीप के शीतल टाउन में कोरोना पॉजिटिव पहला मामला आया सामने


अस्पताल में ना देने के कारण थाना मंडीदीप में संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 128/20 धारा 188, 269, 270, 271 आईपीसी पंजीबद्ध किया गया मुख्य रूप से संक्रमित महिला उसके पिता जानू सिंह भाई अभिषेक एवं मित्र सचिन सोलंकी जो इंदौर से लेकर आया था के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है पूरे एरिया को कंटोनमेंट क्षेत्र घोषित कर प्रोटोकॉल के अनुसार कार्रवाई की जा रही है।



Post a Comment

Previous Post Next Post