मंडीदीप मे लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर तीन दुकानदारों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज  



मण्डीदीप / रायसेन - नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने तथा बचाव के लिए घोषित लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर मंडीदीप के तीन दुकानदारों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई।


मंडीदीप तहसीलदार संतोष बिटोलिया तथा थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि जिले में घोषित लॉक डाउन के दौरान जारी निर्देशों तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराने के लिए शहर में दूध, फल, सब्जी, किराना सहित आवश्यक सामग्री की आपूर्ति तथा क्रय-विक्रय के लिए दुकान खोलने तथा बंद करने का समय निर्धारित किया गया है।



उन्होंने बताया कि दुकानदारों को निर्धारित अवधि में ही दुकान खोलने तथा अवधि समाप्त होने पर तुरंत दुकान बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। मंडीदीप शाहत में निर्धारित अवधि समाप्त होने के बाद भी दुकान बंद नही करने पर 01 विश्वकर्मा इलेक्ट्रॉनिक्स के संचालक संजय जैन पिता मुन्ना लाल जैन निवासी स्टेशन रोड, 02 रोहित गारमेंट के संचालक अखिलेश पिता नेतराम विश्वकर्मा निवासी बगीचा कॉलोनी तथा 03 नागर टेलरिंग मटेरियल के संचालक अनिल पिता बाबूलाल नागर निवासी पटेल नगर



तीनों दुकानों का पंचनामा बनाकर एवं वीडियो फोटो लेकर तीनों के विरुद्ध अपराध 116/20.117/20.118/20.  धारा 188 269 270 आईपीसी में प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं। प्रशासन द्वारा लोगों से लॉकडाउन संबंधी दिशा-निर्देशों तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की लगातर अपील की जा रही है। इन निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post