मण्डीदीप / रायसेन - नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने तथा बचाव के लिए घोषित टोटल लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश कलेक्टर उमाशंकर भार्गव तथा एसपी मोनिका शुक्ला द्वारा अधिकारियों को दिए गए हैं। लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित कराने नागरिकों से घरों में ही रहने की अपील की जा रही है तथा बिना कारण घर से बाहर निकलने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। तहसीलदार संतोष बिटोलिया तथा टीआई राजेश तिवारी ने जानकारी दी कि थाना मण्डीदीप पुलिस द्वारा 12 अप्रैल को अनावश्यक रूप से बाहर घूमने वाले लोगों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए 16 दो पहिया वाहन जप्त किए गए। साथ ही लोगों को घरों से बिना कारण बाहर नहीं निकलने तथा लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की समझाईश दी गई।
ये भी पढ़े -- मंडीदीप मे लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर तीन दुकानदारों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज
Post a Comment