मंडीदीप - शहर में शुक्रवार को सुबह 8 बजे पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला के आदेशानुसार सतलापुर थाना प्रभारी गिरीश दुबे के नेतृत्व में लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले, बिना मास्क ओर हेलमेट चालक के खिलाफ सतलापुर जोड़ माना होटल पर चालानी कार्रवाई की गई। कार्रवाई में पांच वाहनों से 1250 रुपए की राशि वसूल की गई। साथ ही कुछ वाहन चालको को ट्रैफिक नियमो का पालन करने और लॉक डाउन का पालन करने व मास्क पहनने की समझाईश दी गई।
दरअसल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए केन्द्र सरकार ने 3 मई तक लॉक डाउन किया हैं। वही लॉक डाउन के नियमों को पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कडी कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए है। इसके चलते सतलापुर पुलिस प्रशासन ने लॉक डाउन के नियमों का पालन नहीं करने वाले और बिना किसी वजह के घर से निकलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। इस मौके पर प्रधान आरक्षक सुनील जोशी, ट्रैफिक आरक्षक कमलेश राजपूत, आरक्षक दिनेश सहित अनेक लोग मौजूद थे।
ये भी पढ़े ----मण्डीदीप में 16 दोपहिया वाहन जप्त कर की गई चालानी कार्यवाही
Post a Comment