मण्डीदीप में शीतल टाउन फेस-1 में म.न.235 से एक किमी की परिधि क्षेत्र कंटेनमेंट एरिया घोषित


मण्डीदीप - शहर के वार्ड क्रमांक 24 स्थित शतल टाउन फेस-1 में मकान नम्बर-235 में कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने संक्रमित पॉजीटिव मरीज के घर को Epicenter घोषित करते हुए मरीज के घर से व्यवहारिक दूरी के एक किलोमीटर की परिधि क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है। साथ ही कोविड-19 संक्रमण महामारी की रोकथाम एवं समुचित प्रबंधन के लिए मप्र शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी The Epidemic Diseases Covid-19 Regulation 2020  के अंतर्गत कंटेनमेंट एरिया के सर्विलेंस के लिए दल गठित किया गया है।



ये भी पढ़े ---- मण्डीदीप में कोरोना पॉजिटिव पहला मामला आया सामने


मण्डीदीप के शीतल टाउन फेस-1 कंटेनमेंट एरिया के सर्विलेंस के लिए गठित दल में एसडीएम गौहरगंज श्री विनीत तिवारी, तहसीलदार गौहरगंज श्री संतोष बिटौलिया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री मलकीत सिंह तथा सीएमओ मण्डीदीप श्री केएल सुमन को शामिल किया गया है। कंटेनमेंट एरिया के अंतर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट एरिया के लिए सीएमएचओ को विशेष रैपिड रिस्पांस टीम तथा मेडिकल मोबाईल यूनिट का गठन करने के आदेश दिए गए हैं। विशेष रैपिड रिस्पांस टीम में एक फिजिशियन, एपीडिमियोंलाजिस्ट, पैथालॉजिस्ट, माइक्रोबायोलाजिस्ट, डाक्यूमेंटेशन स्टॉफ तथा मेडीकल मोबाईल यूनिट में मेडीकल ऑफीसर, पेरामेडिकल स्टॉफ, लेब टेक्निशियन एवं डाक्यूमेंटेशन स्टॉफ शामिल रहेंगे। प्रतिबंधित क्षेत्र के एक्जिट प्वाइंट पर स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा सतत् स्क्रीनिंग की जाएगी।



ये भी पढ़े ----- मंडीदीप लॉक डाउन का उल्लंघन करने .संक्रमण फैलाने एवं इंदौर से आने की बात छुपाने पर प्रकरण पंजीबद्ध


कंटेनमेंट एरिया में सभी वार्डवार फ्रंटलाईन स्वास्थ्य कार्यकर्ता एलएचवी, एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सुपरवाईजर टीम वाईस एपीसेन्टर से प्रति टीम घरों का भ्रमण कर जानकारी लेते हुए निर्धारित प्रपत्र में रिपोर्ट नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी टीम संदिग्ध केस की मॉनीटरिंग प्रतिदिन करेंगे एवं कोविड-19 संक्रमण के संभावित लक्षण बुखार, खांसी, गले में दर्द एवं श्वास लेने में तकलीफ आदि लक्षण होने पर तुरंत रैपिड रिस्पांस टीम को सूचित करेंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post