मंडीदीप पुलिस द्वारा 3 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब बरामद

 



 
मण्डीदीप / रायसेन - शहर में शुक्रवार को मण्डीदीप पुलिस द्वारा तीन पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जप्त की गई है। पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी मलकीत सिंह के नेतृत्व में मंडीदीप पुलिस द्वारा 17 अप्रैल को शाम के समय मुखबिर से सेठ फूलचंद नगर में एक व्यक्ति के पास अवैध रूप से शराब होने की सूचना पर यह कार्रवाई की गई।  पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर छापामार कार्यवाही करते हुए मौके से आरोपी धर्मेंद्र पिता छोटेलाल जायसवाल उम्र 24 वर्ष निवासी सेठ फूलचंद नगर मंडीदीप के पास से तीन पेटी अंग्रेजी क्वार्टर शराब 150 नग बरामद की गई। जप्त अंग्रेजी शराब की कीमती 16 हजार 500 है।



पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध धारा 34 आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया करते हुए शराब के स्रोत के संबंध में पूछताछ की जा रही है। यह कार्यवाही मण्डीदीप थाना प्रभारी राजेश तिवारी, उपनिरीक्षक मकरंद सिंह ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक राकेश सिंह, प्रधान आरक्षक छत्रपाल तथा आरक्षक अभिषेक के द्वारा की गई।


ये भी पढ़े ----- मण्डीदीप में 5 वाहनों को जप्त कर की गई चालानी कार्रवाई


Post a Comment

Previous Post Next Post