उद्योगों में कार्य के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए - पटवा


केन्द्र सरकार की गाईड लाईन अनुसार सभी दिशा-निर्देशों का करें पालन - कलेक्टर



सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने तथा श्रमिकों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने के दिए निर्देश




मण्डीदीप / रायसेन - शहर में रविवार को पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक श्री सुरेन्द्र पटवा की अध्यक्षता में मण्डीदीप इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। विधायक  पटवा ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा गाईड लाईन जारी कर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति से जुड़े उद्योगों में 20 अप्रैल से कार्य प्रारंभ करने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इन उद्योगों में कार्य प्रारंभ करने के दौरान केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार के निर्देशों का पूर्णतः पालन किया जाए। साथ ही कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।



बैठक में  कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने केन्द्र सरकार द्वारा जारी नवीन गाईडलाईन के संबंध में जानकारी देते हुए निर्देश दिए कि गाईड लाईन अनुसार 20 अप्रैल से प्रारंभ किए जाने वाले उद्योगों में कार्य के दौरान शासन के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने प्रारंभ किए जाने वाले उद्योगों के संचालकों को निर्देश दिए कि कम से कम श्रमिकों के साथ कार्य प्रारंभ किया जाए। कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए श्रमिकों को मास्क, सेनेटाईजर उपलब्ध कराए जाएं तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित किया जाए।


ये भी पढ़े ---- मण्डीदीप में कोरोना पॉजीटिव आरक्षक के परिजनों को होम कोरेंटाइन किया गया


कलेक्टर भार्गव ने कहा कि श्रमिकों को संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियों के बारे में जानकारी दी जाए। उन्होंने श्रमिकों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने के संबंध में भी निर्देश दिए। बैठक में एसपी मोनिका शुक्ला, एसडीएम विनीत तिवारी, एसडीओपी मलकीत सिंह तथा तहसीलदार संतोष बिटोलिया उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post