राजस्व विभाग सहित मण्डीदीप और सतलापुर पुलिस थाने के स्टाफ को प्रदान किए मास्क, ग्लव्स, सैनिटाइजर तथा गमछे
मण्डीदीप - वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की चैन को तोड़ने में लॉकडाउन एक कारगर हथियार साबित हो रहा है, लेकिन भारत मे लॉकडाउन का पालन कराने में पुलिस और प्रशासन को ऐड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है।
देश मे लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने में अपना अहम योगदान दे रहे। कोरोना वारियर्स का आज मण्डीदीप नगर की सामाजिक संस्था अभय ज्ञान जन समिति ने न केवल पुष्प वर्षा कर स्वागत किया, बल्कि वह अपनी ड्यूटी के दौरान सुरक्षित रहें, इसके लिए उन्हें सुरक्षा किट भी प्रदान की।
श्री खेडापति हनुमान मंदिर प्रांगण में रखे गए एक सादे कार्यक्रम में समिति की ओर से भाजपा नेता राजेन्द्र अग्रवाल, पूर्व नपा अध्यक्ष उमेश पाल ने एसडीएम विनीत तिवारी, एसडीओपी मलकीत सिंह, तहसीलदार संतोष बिटोलिया, मंडीदीप थाना प्रभारी राजेश तिवारी तथा सतलापुर थाना प्रभारी गिरीश दुबे को मास्क, सैनिटाइजर, ग्लव्स तथा गमछे प्रदान किये।
वहीं समिति के संरक्षक राजकुमार श्रीवास्तव, सचिव दृगचंद प्रजापति, सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र राठौर, भाजपा नेता प्रेमशंकर साहू, पवन श्रीवास्तव, शुभम खटीक ने राजस्व विभाग के साथ नगर के दोनों पुलिस थानों के स्टाफ के लिए अधिकारियों को सुरक्षा किट प्रदान की।
कार्यकम के अंत मे मौजूद अधिकारियों तथा नगर के गणमान्य लोगों ने कहा कि आपदा की स्थिति में समिति के यह प्रयास न केवल सराहनीय हैं, बल्कि इससे राजस्व तथा पुलिस अमले का भी उत्साह बढ़ता है। कार्यक्रम में रामजीवन गुर्जर, कपिलदेव चौहान, रजत जैन, विनय मिश्रा, रवि शर्मा सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहे।
देखे वीडियो ------
Post a Comment