औबेदुल्लागंज कोविड 19 सेंटर से 11 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए


औबेदुल्लागंज - बुधवार को औबेदुल्लागंज के क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती कोविड 19 के संदिग्ध 11 लोगों के सैंपल जांच हेतु भोपाल मेमोरियल अस्पताल भेजे गए हैं। ओबेदुल्लागंज बीएमओ डाॅ अरविंद सिंह चैहान ने बताया कि इनमे एक महिला, एक बच्चा सहित तीन लोग इंदौर से, एक मुम्बई से, दो नसरुल्लागंज से एवं पांच लोग जहांगीराबाद भोपाल से यात्रा करके आये हैं। ये सभी लोग नयापुरा के 5, ओबेदुल्लागंज के 2,  सुल्तानपुर के 1, नांदोर के 2, ओर तामोट के निवाशी है। संक्रमित क्षेत्र में यात्रा करने के साथ इनमे बुखार और खांसी के लक्षण पाए गए थे। इसलिए इनको सेंटर में रखा गया था और इनके सैंपल कराए गए है। इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के उपरांत ही मुक्त किया जाएगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post