कलेक्टर ने की नागरिकों से अपील : बीमार होने पर छुपाएं नहीं, बताएं


जागरूकता और सोशल डिस्टेंसिंग है कोरोना से बचाव का उपाय




रायसेन - जिले में नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने तथा बचाव के लिए कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने सभी नागरिकों से अपील की है कि कोविड-19 संक्रमण के लक्षण होने पर छुपाएं नहीं, तुरंत बताएं। किसी भी व्यक्ति को सर्दी, खांसी, बुखार तथा गले में खराश हो तो तत्काल शासकीय चिकित्सालय में स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। जिससे कि आवश्यकतानुसार शीघ्र उपचार प्रारंभ किया जा सके।
कलेक्टर श्री भार्गव ने नागरिकों से कहा है कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए मुंह पर मास्क लगाए और समय-समय पर हाथों को सेनेटाईजर या साबुन से अच्छी तरह धोएं। उन्होंने नागरिकों से घरों में ही रहने तथा लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करने की भी अपील की है। इसके साथ ही जिले में अन्य प्रदेश या जिलों से आने वाले लोगों की सूचना तुरंत नजदीकी थाने में देने के लिए भी कहा है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post