अब तक जिले के 26 कोरोना पॉजीटिव मरीज स्वस्थ्य होकर लौटे घर
रायसेन - बेहतर ईलाज के साथ ही दृढ़ इच्छाशक्ति के दम पर कोरोना को हराकर दो और मरीज श्री मंजूर हसन तथा श्री मोहम्मद असद स्वस्थ्य होकर घर पहुंचे। रायसेन स्थित कोविड केयर सेंटर से बाहर आते हुए रायसेन के वार्ड नम्बर-03 निवासी श्री मंजूर हसन तथा ग्राम अल्ली निवासी श्री असद अली का चिकित्सकों, पुलिसकर्मियों ने तालियां बजाकर घर के लिए रवाना किया। मंजूर हसन तथा मोहम्मद असद ने बेहतर ईलाज और देखरेख के लिए स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद दिया। जिले के अब तक 26 कोरोना पॉजीटिव मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट गए हैं।
श्री मंजूर तथा असद ने कहा कि कोरोना से डरने की नहीं लड़ने की जरूरत है। तुरंत ईलाज और दृढ़ इच्छाशक्ति से कोरोना को हराया जा सकता है। चिकित्सकों और स्वास्थ्य अमले द्वारा बेहतर ईलाज और देखरेख के कारण हम नया जीवन लेकर अपने घर लौट रहे हैं। डिस्चार्ज मरीजों ने निःशुल्क और समुचित ईलाज के लिये जिला प्रशासन तथा प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया।
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव तथा सीएमएचओ डॉ शशि ठाकुर ने बताया कि मंजूर हसन की रिपोर्ट 16 अप्रैल को तथा मोहम्मद असद की रिपोर्ट 20 अप्रैल को कोरोना पॉजीटिव आने पर उन्हें तुरंत कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया। उन्होंने बताया कि कोविड-19 संक्रमित मरीज के ईलाज के लिए जारी प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित करते हुए उपचार प्रारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि त्वरित उपचार, समुचित देखभाल के साथ-साथ सेंटर का सकारात्मक वातावरण भी इनके स्वस्थ्य होने में सहायक बना।
कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील --
कोरोना को मात देकर घर लौटे मंजूर हसन तथा मोहम्मद अली ने सभी नागरिकों से कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने तथा प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने नागरिकों से लॉकडाउन का पालन करते हुए घर पर ही रहने तथा आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की। सर्दी, खांसी, गले में खराश तथा बुखार आदि होने पर तुरंत चिकित्सक को दिखाएं जिससे कि समय पर उपचार प्रारंभ किया जा सके।
Post a Comment