जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की श्रमिकों ने की सराहना
मंडीदीप - जिला प्रशासन द्वारा मंडीदीप से लगभग 900 श्रमिकों को ट्रेन क्रमांक 02133 श्रमिक एक्सप्रेस से उनके गृह राज्य उत्तर प्रदेश तथा बिहार भेजा गया। श्रमिकों को लेकर ट्रेन हबीबगंज रेलवे स्टेशन भोपाल से उत्तर प्रदेश, बिहार के लिए रवाना हुई। ट्रेन से रवाना होने के पूर्व उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी श्रमिक हरीश गुड़िया, देवरी, हरिओम अमेठी निवासी मनोज तथा सुरेंद्र प्रताप एवं बिहार के आरारिया निवासी जय कुमार संतोष, रफीकुल, अल्ताफ सहित अन्य श्रमिकों ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा हमें बिना कोई परेशानी के अपने घर पहुंचाया जा रहा है। यह बहुत ही उपकार का कार्य है।
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव द्वारा श्रमिकों को मंडीदीप से हबीबगंज रेलवे स्टेशन तक लाने तथा ट्रेन में बैठाने, उनके स्वास्थ्य परीक्षण, भोजन, पेयजल सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए। राजस्व अधिकारियों तथा चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई। साथ ही अधिकारियों को मंडीदीप से लेकर ट्रेन में बैठाने तक श्रमिकों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने के संबंध में निर्देश दिए गए। कलेक्टर भार्गव के निर्देशानुसार श्रमिकों को मंडीदीप से रोड बसों के माध्यम से भोपाल हबीबगंज रेलवे स्टेशन लाया गया। जिला प्रशासन द्वारा श्रमिकों को मास्क, भोजन के पैकेट, तथा पेयजल उपलब्ध कराया गया। तथा चिकित्सकों द्वारा उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा उनकी सकुशल घर वापसी के लिए की गई व्यवस्थाओं से श्रमिक बेहद खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा हमें बिना कोई परेशानी के अपने घर पहुंचाया जा रहा है। यह बहुत ही उपकर का कार्य है। श्रमिकों ने इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा जिला प्रशासन के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया।
श्रमिक एक्सप्रेस से मंडीदीप में काम करने वाले बिहार के आरारिया जिले के 138, वैशाली के 9, बनका के 11, बेटिया के 33, गया के 20, गोपालगंज के 81, मुजफ्फरपुर के 36, उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के 12, बलिया के 27, गाजीपुर के 14 जौनपुर के 20 श्रमिकों सहित अन्य जिलों के 900 से अधिक श्रमिकों को उनके घर भेजा गया। श्रमिकों को ढंग से ट्रेन में बैठाने, भोजन, पेयजल एवं स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था तहसीलदार संतोष बिठोलिया, बीएमओ डॉ अरविंद सिंह चौहान एवं अन्य अधिकारियों ने की।
Post a Comment