सतलापुर और मंडीदीप के लिए राहत भरी खबर।


मंडीदीप - मंडीदीप के सतलापुर के 16 लोगों की रिर्पोट नेगेटिव आई हैं। जिसकी जानकारी देते हुए औबेदुल्लागंज बीएमओ डाॅ अरविंद सिंह चैहान ने बताया कि विगत 23 मई को सतलापुर के 16 और कोरांटाइन सेंटर मंडीदीप के 4 लोगों के सैम्पल जांच हेतु भोपाल मेमोरियल अस्पताल भोपाल भेजे गए थे। सभी 20 लोगों के सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post