सुखद खबर - रायसेन जिला पूर्णतः कोरोना मुक्त हुआ

जिला प्रशासन के अथक प्रयासों और बेहतर प्रबंधन से जिला हुआ कोरोना मुक्त



रायसेन - वैश्विक कोरोना महामारी के जोखिम भरे दौर में जिले के लिए एक सुखद खबर आईं है। आज जिले के कोरोना संक्रमित आखिरी दो मरीजों के जिला चिकित्सालय से स्वस्थ्य होकर घर लौटने के साथ ही रायसेन जिला कोरोना मुक्त हो गया है।
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव और एसपी श्रीमती मोनिका शुक्ला के कुशल मार्गदर्शन में जिला प्रशासन, चिकित्सकों और पुलिस के सतत प्रयासों एवं कड़ी मेहनत के परिणामस्वरूप रायसेन जिला कोरोना मुक्त हो गया है। जिला प्रशासन के बेहतर प्रबंधन एवं अथक प्रयासों, चिकित्सकों, पेरामेडिकल स्टाफ और पुलिस की कड़ी मेहनत तथा कोरोना संक्रमित मरीजो की दृढ़ इच्छाशक्ति से जिले के कोविड सेंटर और भोपाल में भर्ती सभी कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।


ये भी पढ़े ----- सतलापुर और मंडीदीप के लिए राहत भरी खबर


https://timesofmandideep.page/article/satalaapur-aur-mandeedeep-ke-lie-raahat-bharee-khabar-/QSRSup.html


कोरोना संक्रमण काल मे लॉकडाउन के दौरान कंटेनमेंट क्षेत्रो में निवासरत लोगों की आवश्यक सुविधाओं के लिये प्रशासन द्वारा आवश्यक वस्तुओ एवं सामग्री की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। प्रशासन की सजगता, सतत निगरानी और जिले के नागरिकों द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये दिये गये सहयोग के फलस्वरूप रायसेन जिला रेड जोन से ग्रीन जोन में आ गया है।



कलेक्टर श्री भार्गव एवं एसपी श्रीमती शुक्ला ने जिले के नागरिकों को लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान धैर्य रख कर कोरोना से लड़ने में प्रशासन को दिये गये सहयोग लिए धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी इसी तरह सहयोग की अपील की है। उन्होंने लोगों से कहा है कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का निरंतर पालन करें और नियमित अंतराल में अपने हाथों को साबुन से धोएं, फेस मास्क का उपयोग करे, जिससे जिला कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रहे। उन्होंने जिले या राज्य के बाहर अथवा विदेश से आने वाले लोगों से जिला स्तरीय कंट्रोल रूम मे तुरंत सूचना देने की अपील की है। उन्होंने नागरिकों से भी कहा है कि अगर उनके पड़ोस में या मोहल्ले में कोई व्यक्ति बाहर से आता है तो उसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दें। उल्लेखनीय है की जिले के 67 मे से 64 कोरोना संक्रमित व्यक्ति पूर्णतः स्वस्थ्य हो गये हैं। तीन मरीजो की मृत्यु हुई है। यह तीनो व्यक्ति गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचे थे।



कोरोना मुक्त होने पर कलेक्टर ने नागरिकों, पत्रकारगणों तथा शासकीय अमले का किया आभार व्यक्त -



रायसेन जिले को कोरोना मुक्त कराने में दिन-रात कड़ी मेहनत करने वाले चिकित्सकों, पेरामेडिकल स्टाफ, पुलिस, राजस्व, खाद्य, नगरीय निकायों सहित अन्य विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों तथा नागरिकों का कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने आभार व्यक्ति किया है। उन्होंने कहा कि इन सभी की कड़ी मेहनत और अथक प्रयासों का ही परिणाम है कि जिला कोरोना मुक्त हो गया है। कलेक्टर श्री भार्गव ने पत्रकारगणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों के सहयोग से कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण के लिए सकारात्मक वातावरण बनाने में मदद मिली तथा लोग कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक हुए हैं। उन्होंने जिले के नागरिकों को लॉकडाउन और कफ्र्यू के दौरान धैर्य रख कर कोरोना से लड़ने में प्रशासन को दिए गए सहयोग लिए धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी इसी तरह सहयोग की अपील की है।


Post a Comment

Previous Post Next Post