मंडीदीप - मध्य प्रदेष मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा षिकायत निवारण षिविर का आयोजन दिनांक 26.06.2020 दिन शुक्रवार को उपकेन्द्र क्रमांक 03 राहुल नगर मंडीदीप में रखा गया है, एवं दिनांक 01.07.2020 दिन बुधवार को पटेल नगर ग्रामीण कार्यालय मंडीदीप में रखा गया है, जिसमें निम्न दाब उपभोक्ताओं के गलत/त्रुटिपूर्ण देय को में सुधार, नवीन कनेक्षन, मीटर वाचन संबंधित षिकायतो तथा अन्य विद्युत संबंधित षिकायातों का त्वरित निराकरण किया जावेगा।
Post a Comment