मंडीदीप - केंद्र और प्रदेश सरकार के द्वारा पेट्रोल और डीजल के दामों में की जा रही वृद्धि को लेकर बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि कोरोना वायरस महामारी के चलते पिछले तीन माह से लॉक-डाउन की वजह से लोग अपने रोजगार एवं व्यापार सब कुछ गवांकर बैठे है। इन सब हालातों के बाद भी केन्द्र एवं राज्य सरकार आम जनता का टैक्स बढ़ाकर खून चूसने का काम कर रही है। पिछले दो सप्ताह से मध्यप्रदेश में लगातार पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि की जा रही है। पेट्रोल डीजल के लगातार दाम बढ़ाए जाने के विरोध में कांग्रेस कमेटी द्वारा बुधवार को राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा गया हैं।
ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपेश मीना ने बताया कि मध्यप्रदेश में पिछले 15 दिनों में देखा जाए तो पेट्रोल 9.26 रूपए प्रति लीटर एवं डीजल के दामों में 9.51 रूपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई है। अगर केंद्र सरकार और राज्य सरकार जल्दी ही पेट्रोल डीजल के दाम कम नहीं करती है तो आने वाले समय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष बद्रीसिंह चोहान, उपाध्यक्ष कमलेश मारन, मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र चैकसे, कैलाश गुप्ता, कैलाश साहू, अब्दुल रहीम खान, प्रकाश राय, रामजीवन गुर्जर, राजू मेहरा, संजय राजपूत, आशीष पाल सहित कांग्रेस के अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
देखें वीडियो 👇👇👇👇👇
Post a Comment