रायसेन में तेंदुए का आतंक जारी, एक ही रात में सात बकरियों का किया शिकार


रायसेन - वार्ड नंबर एक नरापुरा मे तेंदुए का आतंक जारी।
तेंदुए ने देर रात एक ही गरीब परिबार की सात बकरियों को बनाया शिकार। टीकाराम रैकवार की है सभी सातों बकरियां।
बिगत दो माह से नरापुरा बासी है तेंदुए से परेशान।
बिगत दो माह में करीब 7 गायों और लगभग 16 बकरियों का कर चुका है शिकार। वन विभाग के सभी अधिकारी बने हुए है मौन। तेंदुए को पकड़ने के नही किये जा रहे कोई खास प्रयास।
वार्डबासी जी रहे है दहसत की ज़िंदगी। अब तेंदुआ घर मे घुसकर कर रहा है शिकार। वन विभाग कर रहा है किसी बड़ी जनहानि होने का इंतजार। वन विभाग की कार्यप्रणाली से सभी  बार्डबासी है असंतुष्ट।     


Post a Comment

Previous Post Next Post