भोपाल में 24 जुलाई से 10 दिनों का पूर्ण लॉक डाउन घोषित


भोपाल - राजधानी भोपाल में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। शुक्रवार से भोपाल में 10 दिन का लॉकडाउन लगाया जा रहा है। कोरोना की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बात के निर्देश दिए है।


प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने इस बात की जानकारी दी। जो भोपाल के बाहर हैं वो लॉकडाउन के पहले वापस आ सकते हैं। 24 जुलाई शुक्रवार रात आठ बजे से 10 दिन के लिए पूरा भोपाल लॉक डाउन रहेगा। इस दौरान दवाइयां, सब्जी के ठेले, दूध की दुकान, इंडस्ट्री और सरकारी राशन की दुकानें खुली रहेंगी।इसके  अलावा पूरा भोपाल लॉक डाउन रहेगा।


भोपाल में आने और बाहर जाने के लिए ई-पास की व्यवस्था रहेगी। गृहमंत्री ने अपील की है कि अगले दो दिनों में जो भी जरुरत का सामान हो लेलें। सरकारी राशन की दुकानों को दो दिनों में राशन वितरण के निर्देश दिए गए हैं। इंडस्ट्रीज खुली रहेंगी। अगली कैबिनेट की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post