बिना मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालो के खिलाफ की गई चलानी कार्रवाई


मंडीदीप - नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, मास्क लगाना सहित अन्य सावधानियां बरतना आवश्यक है। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के निर्देशानुसार गठित दलों द्वारा कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाना तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराने के लिए भ्रमण किया जा रहा है तथा निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में मण्डीदीप स्थित मंगल बाजार का तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा सीएमओ द्वारा निरीक्षण किया गया तथा बाजार में बिना मास्क लगाए तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले 15 दुकानदारों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए 6500 रूपए का जुर्माना लगाया गया। इसके साथ ही संगम फोटो स्टूडियो को भी सील किया गया।



Post a Comment

Previous Post Next Post