मंडीदीप - ब्लॉक औबेदुल्लागंज के अंतर्गत शुक्रवार को चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसकी जानकारी देते हुए औबेदुल्लागंज ब्लॉक बीएमओ डॉ अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि महावीर नगर मंडीदीप से एक महिला और एक पुरुष औबेदुल्लागंज के वार्ड क्रमांक 2 से एक एवं ग्राम सलक़नी से एक महिला की रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई है। यह सभी लोग पूर्व में पॉजिटिव आए बच्चों के संपर्क में आए थे और इनके सैंपल हाई रिस्क कांटेक्ट ट्रेसिंग के अंतर्गत लिए गए थे।
आज मिले पॉजिटिव मरीजों में मंडीदीप महावीर नगर की भोपाल जेपी अस्पताल में पॉजिटिव निकली गर्भवती महिला के पड़ोसी मा और उनका बेटा है।
ग्राम सलकनी में पॉजिटिव निकलेे व्यक्ति की पुत्री है। और ओबेदुल्लागंज महावीर कॉलोनी में पॉजिटिव युवती की भतीजी है।
ये सभी पूर्व में पॉजिटिव आए, व्यक्तियों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए है। इन सभी को कोविड केयर सेंटर रायसेन उपचार हेतु शिफ्ट किया जा रहा है।
Post a Comment