एच ई जी कंपनी कार्य में करते समय मजदूर की गिरने से मौत


मंडीदीप - औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक ई जी कंपनी में शनिवार को कार्य करते समय मजदूर की गिरने से मौत हो गई। सतलापुर थाना प्रभारी राजेश तिवारी के अनुसार एच ई जी कंपनी के गोदाम में ठेकेदार द्वारा चादर की शीट बदलने का कार्य किया जा रहा था। दोपहर लगभग  1:30 बजे मजदूर पर्वत सिंह पिता बच्चन सिंह नागर निवासी ग्राम दीव टीया काम करते समय गिर गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। वहीं कंपनी के प्रबंधक अतुल यादव का कहना है कि मृतक ठेका श्रमिक को कार्य के दौरान सुरक्षा संबंधित साधन उपलब्ध कराए गए थे। इस मामले में कंपनी ठेकेदार की भूमिका भी तय कर रही है। साथ ही और मजदूर को मिलने वाली सुरक्षा निधि पर चर्चा की जा रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post