हायर सेकेण्डरी परीक्षा का परिणाम आज दोपहर 3 बजे होगा घोषित

इन वेबसाईट पर जाकर आप देख सकते हैं अपना परीक्षा परिणाम




 


रायसेन / मंडीदीप - माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा, हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम एवं हायर सेकेण्डरी अंध-मूक-बधिर श्रेणी परीक्षा वर्ष 2020 के परिणाम 27 जुलाई को अपरान्ह 3 बजे घोषित किये जायेंगे। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री इंदर सिंह परमार द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित किये जायेंगे।



विद्यार्थी एवं अभिभावक परीक्षा परिणाम पोर्टल पर भी देख सकेंगे। परीक्षा परिणाम 


www-mpresults.nic.in


www.mpbse.mponline.gov.in


www.mpbse.nic.in 


www.jagranjosh.com


httpss://www.fastresult.in


www.livehindustan.com


www.mp10.abplive.com  और 


www.hindi.news18.com पर भी देखे जा सकते हैं।

मोबाइल एप पर भी परीक्षा परिणाम -

गूगल प्ले स्टोर पर एमपीबीएसई मोबाइल एप, एमपी मोबाइल एवं फास्ट रिजल्ट एप तथा विण्डो एप स्टोर के एमपी मोबाइल एप पर भी हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा, हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम एवं हायर सेकेण्डरी अंध-मूक-बधिर श्रेणी के परीक्षा परिणाम देखे जा सकते हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post