एसडीएम ने गौहरगंज उप जेल में बनाए गए कॉरेन्टाइन सेंटर
मंडीदीप - ब्लॉक ओबेदुल्लागंज के अंतर्गत औद्योगिक नगर मंडीदीप से आज 61 सैंपल जांच हेतु भोपाल भेजे गए है। जिसकी जानकारी देते हुए ब्लॉकओबेदुल्लागंज बी एम् ओ डॉ अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि सोमवार को जांच हेतु भेजे गए 61 सैंपल में से 58 सैंपल हाई रिस्क कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग अंतर्गत लिए गए है एवम् 3 सैंपल सब जेल गौहरगंज के कैदी के है।
शासन के निर्देशानुसार जेल में आने वाले प्रत्येक कैदी को कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आने उपरांत ही अन्य कैदियों के साथ रखा जाएगा। टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव ना आने तक नए कैदियों को जेल परिसर में बनाए गए कॉरेन्टाइन सेंटर में रखा जाएगा। इस संदर्भ में सोमवार को गौहरगंज एसडीएम विनीत तिवारी, एसडीओपी मलकीत सिंह, तहसीलदार संतोष बिठोलिया, बीएमओ डॉ अरविंद सिंह चौहान एवम् थाना प्रभारी गौहरगंज द्वारा उप जेल गौहरगंज का भ्रमण कर बनाए गए नए कोरानटाइन सेंटर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
Post a Comment