भानपुर गढ़ी स्थित परासिया नदी में मैजिक ऑटो बहा, चालक भी पानी मे बहा

तेज़ बारिश होने से पुलिया पर था पानी




गैरतगंज - भारी बारिश के चलते तहसील के भानपुर गढ़ी स्थित परासिया नदी के तेज बहाव एवं रपटे पर पानी आ जाने के बीच नदी पार करने के प्रयास में एक ऑटो चालक सहित पानी मे बह गया। अन्य ऑटो सवार व्यक्ति सुरक्षित बच गए। तेज़ बारिश होने से नदी उफ़ान पर थी, इस बीच ऑटो चालक ने पानी में ऑटो डाल दिया।एसडीएम प्रियंका मिमरोट, एंव थाना प्रारी डीडी आज़ाद पुलिस अमले के मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर पानी मे बहे व्यक्ति की तलाश कर रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post