ब्लॉक ओबेदुल्लागंज के अंतर्गत शनिवार को 2 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव


मंडीदीप - ब्लॉक ओबेदुल्लागंज के अंतर्गत शनिवार को 2 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसकी जानकारी देते हुए बी एम ओ डॉ अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि औद्योगिक नगर मंडीदीप के पटेल नगर निवासी बुजुर्ग पुरुष एवं बरखेड़ा निवासी बुजुर्ग महिला की पॉजिटिव कोविड टेस्ट रिपोर्ट  जिला मुख्यालय से प्राप्त हुई है। मिली जानकारी अनुसार बरखेड़ा निवासी महिला  विगत दो माह से भोपाल में रह कर करा रही थी अपनी बीमारियों का उपचार एवम् मंडीदीप निवासी पुरुष  परिवार सहित है भोपाल में एम्स भोपाल में लेे रहे है अपना उपचार।


ये भी पढ़ें ---- मंडीदीप के इन क्षेत्रों में रविवार को बिजली रहेगी गुल


https://timesofmandideep.page/article/mandeedeep-ke-in-kshetron-mein-ravivaar-ko-bijalee-rahegee-gul/A50Skq.html


वहीं शनिवार को गौहरगंज जेल, बरखेड़ा अस्पताल एवम् गौहरगंज अस्पताल से 90 सैंपल भेजे जांच हेतु भेजे गए हैं।इनकी रिपोर्ट कल तक आने की संभावना है।


 


Post a Comment

Previous Post Next Post