गौहरगंज उपखण्ड में कोरोना नियंत्रण संबंधी कार्यो की मॉनीटिरिंग के लिए अनुविभाग स्तरीय समिति गठित



रायसेन - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए की जा रही कार्यवाहियों की मॉनिटरिंग एवं सुपरविजन के लिए उपखण्ड गौहरगंज के लिए अनुविभाग स्तरीय मॉनिटरिंग समिति का गठन किया गया है।
अनुविभाग स्तरीय मॉनिटरिंग समिति में अनुविभागीय दण्डाधिकारी गौहरगंज को अध्यक्ष, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस औबेदुल्लागंज को सदस्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज को सदस्य तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारी औबेदुल्लागंज को सदस्य सचिव बनाया गया है। इसी प्रकार मुख्य नगरपालिका अधिकारी औबेदुल्लागंज को सदस्य, मुख्य नगरपालिका अधिकारी मण्डीदीप को सदस्य, श्री राजीव अग्रवाल प्रेसिडेंट ऑल इन्डस्ट्रीज ऐसोसिएशन मण्डीदीप को सदस्य, श्री राजेन्द्र अग्रवाल समाजसेवी मण्डीदीप को सदस्य तथा श्री विजय कोठारी समाजसेवी औबेदुल्लागंज को सदस्य बनाया गया है। गठित कमेटी उपखण्ड क्षेत्रांतर्गत फेस मास्क के उपयोग एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के पालन की मॉनिटरिंग करेगी। साथ ही विभिन्न धार्मिक, सामाजिक समूहों एवं अशासकीय संगठनों के साथ सतत् रूप से समझाइश, जन जागृति के कार्यक्रम तथा संबंधित निर्देश आमजन तक पहुंचे, इसके लिए सतत् बैठक कर कार्यवाही सुनिश्चित करेगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post